एनसीसी यूनिट का हुआ वार्षिक लेखा निरीक्षण

जिले के बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी यूनिट का लेखा निरीक्षण किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 25, 2025 9:29 PM

बरबीघा. जिले के बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी यूनिट का लेखा निरीक्षण किया गया. नवमी बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के समावेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार द्वारा जांच पड़ताल किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ उज्जवल कुमार भगत, डॉ राजगोपाल तथा डॉ सुमित कुमार के द्वारा एनसीसी कैडेट के साथ कर्नल दीपक कुमार की अगुवानी की गई. इसके बाद कॉलेज परिसर में स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह और महान शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया.मौके पर प्राचार्य (डॉ) संजय कुमार ने कर्नल को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया. इस दौरान कर्नल कुमार ने कॉलेज के विभिन्न परिसर का अवलोकन करते हुए महाविद्यालय के बारे में पूरी जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में उपस्थित छात्र- छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज की समुचित व्यवस्था बनाए रखने में प्राचार्य की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को बहुमूल्य सुझाव भी दिया और राष्ट्र सेवा को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाने का संकल्प दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है