biharsharif news : आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए एसएच 78 को किया जाम

biharsharif news : रहुई थाने के भेंडा मोड़ के पास 20 फुट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलटी कारहादसे में तीन युवाओं की चली गयी जान, जबकि एक की हालत गंभीर

By SHAILESH KUMAR | August 24, 2025 10:33 PM

सरमेरा (नालंदा). रविवार को सड़क दुर्घटना के मृत स्थानीय मोती बिगहा गांव निवासी जितेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान व महमदपुर गांव के पेरू यादव के 32 वर्षीय पुत्र पवन यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. बताते चलें कि रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा मोड़ के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग (एसएच-78) पर तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर 20 फुट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी थी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गयी थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. मृत युवकों में एक शेखपुरा जिले का रहनेवाला था. इधर मोती बिगहा के दोनों युवकों का शव घर पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये व एसएच 78 पर बड़ी मलावां गांव के पास शव रखकर यातायात ठप कर दिया, जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. फलस्वरूप यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क पर रखे शव के पास मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. आक्रोशित ग्रामीण तुरंत मुआवजे की मांग पर अड़े थे. आक्रोशितों ने पूर्व की सड़क दुर्घटना में परिजनों को विलंब से मुआवजा मिलने का हवाला देते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग दिलाने का आश्वासन देकर जाम तो हटा दिया जाता है, परंतु बाद में मुआवजे को लेकर पीड़ित परिजनों को महीनों ही नहीं, बल्कि वर्षों तक कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद भी मुआवजा नहीं मिल पाता है. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर भी आक्रोशित लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. मौके पर मौजूद जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष पूर्व मुखिया विजय प्रसाद द्वारा काफी मान-मनौवल कर लोगों को हटाया. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ किसी काम के सिलसिले में पटना गये थे. पटना से वापस लौटने के क्रम में रविवार की अहले सुबह रहुई के भेंडा मोड़ के पास अनियंत्रित कार सड़क के किनारे बिजली पोल व पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे 20 फुट गहरे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी, जिसके कारण कार पर सवार युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में इन दोनों युवकों के अलावा शेखपुरा जिले के शेखूपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव निवासी स्व रंजीत प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र समीर राज उर्फ लाली शामिल है. मृतक अरविंद पासवान की शादी नहीं हुई है, जबकि पवन यादव को तीन वर्ष का एक पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है