मतगणना स्थल के 500 मीटर दायरे में जमावड़ा और विजय जुलूस पर प्रतिबंध
आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले में नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ को मतगणना केंद्र बनाया गया है.
बिहारशरीफ. आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले में नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ को मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी-सह-डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार की शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये हैं. डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चुनाव के दौरान शांति और लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करना आवश्यक है. मतगणना की प्रक्रिया के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भय और अफवाह का माहौल बनाया जाता है, जिससे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना प्रभावित होती है. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन यानी 14 नवंबर को नालंदा कॉलेज परिसर से 500 मीटर की परिधि में किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्ति एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अस्त्र-शस्त्र, लाठी, भाला, गड़ासा, चाकू, छुरी, बरछी, धनुष-बाण, कुल्हाड़ी या विस्फोटक पदार्थ लेकर सार्वजनिक स्थल पर घूमने की अनुमति नहीं होगी. डीएम ने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का विजय जुलूस, नारेबाजी या भीड़ एकत्र करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की है. सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी स्थिति में मतगणना प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश सिर्फ आम लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर लागू होगा. ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों के पास मौजूद शस्त्र इस निषेधाज्ञा के दायरे से बाहर रहेंगे. डीएम कुंदन कुमार ने अपील की कि सभी राजनीतिक दल, प्रत्याशी और समर्थक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पूर्ण पालन करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है. इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
