केवई पुल पर भीड़ ने बुज़ुर्ग की पीट-पीटकर ली जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतीपुर–हथकट्टा मार्ग स्थित केवई पुल के पास गुरुवार की शाम स्थानीय निवासी बालेश्वर प्रसाद की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 18, 2025 9:19 PM

चंडी. स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतीपुर–हथकट्टा मार्ग स्थित केवई पुल के पास गुरुवार की शाम स्थानीय निवासी बालेश्वर प्रसाद की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि पुल के पास उनकी गाड़ी से एक टेंपेा से हल्का सट गया था. इसी बात पर यशवंतपुर के कुछ लोगों से उनके पिता की मामूली कहासुनी हो गई. बहस के बाद वे लोग वहां से चले गए. सुधीर के अनुसार, कुछ ही देर बाद करीब 15–20 लोगों का झुंड अचानक वहां आ धमका और बांस व ईंटों से हमला बोल दिया. ईंट की चोट से बालेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे तो हमलावर फरार हो गए. घटना की खबर फैलते ही आसपास के चार पांच गांवों के लोग मौके पर उमड़ पड़े और पूरा इलाका मातम में डूब गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है