अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

शुक्रवार की दोपहर हिलसा–कपसियावां पथ पर दवौल टोला के पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:41 PM

हिलसा. शुक्रवार की दोपहर हिलसा–कपसियावां पथ पर दवौल टोला के पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कपसियावां गांव स्थित महादलित टोला निवासी स्वर्गीय बाल गोविंद रविदास के 70 वर्षीय पुत्र लखन रविदास के रूप में की गई है. मृतक के दो पुत्र फेकन रविदास एवं संजीवन रविदास हैं. परिजनों ने बताया कि लखन रविदास हिलसा बाजार घरेलू सामान की खरीदारी के लिए गए थे और वापस पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है