अमरजीत रजक बने बेलाव पंचायत के मुखिया
प्रखंड के बेलाव पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में अमरजीत रजक मुखिया निर्वाचित घोषित हुए.
शेखोपुरसराय. प्रखंड के बेलाव पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में अमरजीत रजक मुखिया निर्वाचित घोषित हुए. परिणाम सामने आते ही समर्थकों में ख़ुशी की लहर व्याप्त हो गई और सर्मथकों ने जमकर जश्न मनाया. मतगणना हॉल से बाहर आते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित मुखिया को फुल मालाओं से लाद दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार गौरव ने बताया कि कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें अमरजीत रजक को 1594,सीमा कुमारी को 1329,शंभू मांझी को 1322 और पिंटू रविदास को मात्र 439 वोट मिले.पूर्व मुखिया अनिल कुमार के समर्थित उम्मीदवार अमरजीत रजक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीमा कुमारी को 272 मतों से पराजित किया. इस मौके पर लता राज फाउंडेशन की निदेशक शबनम लता और जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश ने जीत की बधाई दी. 15. सोहित वरुणा पंचायत के पंचायत समिति, हेमलता हजरतपुर मड़रो की सरपंच निर्वाचित
फोटो 10. हजरतपुर मड़रो की निर्वाचित सरपंच जीत की ख़ुशी मनाते समर्थकों के साथ.
अरियरी. प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. वरुना पंचायत, हजरतपुर मंडरो पंचायत और चोरवर पंचायत में वार्ड नंबर 11 में विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुए थे. वरुणा पंचायत समिति सदस्य पद पर सोहित कुमार पासवान ने 1708 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. उन्होंने गुड़िया देवी को 622 मतों से पराजित किया. हजरतपुर मंडरो पंचायत के सरपंच पद पर हेमलता कुमारी ने 1383 मत प्राप्त किये. उन्होंने उषा देवी को 370 मतों से हराया. वहीं, चोरवर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में अग्रिम कुमार यादव ने 77 मत पाकर भगवान दास को 16 मतों से पराजित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपा. नतीजे घोषित होते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और गुलाल के साथ जीत का जश्न मनाया. खासकर हजरतपुर मंडरो पंचायत में शांतिपूर्ण विजय जुलूस निकाला गया. विजयी सरपंच हेमलता कुमारी ने इसे जनता की जीत बताया और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. इस मौके पर पूर्व मुखिया देवन कुशवाहा और पैक्स अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने कहा कि अब पंचायत में सिर्फ जनहित के कार्य होंगे और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
