डीलर पर महादलित महिलाओं से अभद्रता का आरोप

हरनौत प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनीमा में सरकारी राशन वितरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:33 PM

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसनीमा में सरकारी राशन वितरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. रविदास टोला की दर्जनों महादलित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय डीलर के द्वारा न केवल राशन देने से इनकार किया गया, बल्कि विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्र व्यवहार भी किया गया. पीड़ित महिलाओं में शामिल सुबेलाल रविदास की पत्नी इंदू देवी एवं रामबली रविदास की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि वे बीते दो महीनों से राशन से वंचित हैं. जब वे राशन लेने डीलर गीता देवी के पास पहुँचीं, तो उनके पुत्र विक्की कुमार ने राशन देने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया. महिलाओं का कहना है कि यदि वे विरोध नहीं करतीं तो मारपीट की भी आशंका थी. मजबूरन उन्हें बिना राशन के वापस लौटना पड़ा. इसके बाद वार्ड सदस्य गोपाल रविदास के सहयोग से सभी पीड़ित महिलाओं ने गोखुलपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) प्रिया आनंद ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए, तो डीलर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है