सीएम के संभावित आगमन को लेकर अलर्ट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पिता वैद्य कविराज राम लखन प्रसाद की कल्याण बिगहा गांव में आज शनिवार को पुण्यतिथि मनाई जाएगी.
By SANTOSH KUMAR SINGH |
November 28, 2025 9:38 PM
...
हरनौत. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पिता वैद्य कविराज राम लखन प्रसाद की कल्याण बिगहा गांव में आज शनिवार को पुण्यतिथि मनाई जाएगी. श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य कविराज राम लखन सिंह वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. इसे लेकर कल्याण बिगहा स्थित वाटिका को साफ-सुथरा कर काफी अच्छे तरीके से सजाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि सीएम के पिताजी वैद्य व स्वतंत्रता सेनानी भी रहे थे. उन्होंने बख्तियारपुर में रहकर लोगों के इलाज में अपना जीवन लगा दिया था. इधर बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने बताया कि सीएम के विशेष सुरक्षा, डीएम कुंदन कुमार , एसपी भारत सोनी , डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल समेत अन्य के द्वारा संभावित आगमन को लेकर जायज़ा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है