पीपीयू में शुरू होगी एआइ की पढ़ाई
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है.
पटना़ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एआइ से संबंधित पाठ्यक्रम को औपचारिक रूप से स्वीकृति दे दी गयी है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में एआइ का यह पहला अकादमिक कोर्स में होगा, जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए एक पहल मानी जा रही है. इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत बीडी कॉलेज पटना द्वारा की गयी है. बताया गया कि एआइ वर्तमान समय की सबसे तेजी से उभरती तकनीकों में से एक है. इसका उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, बैंकिंग, साइबर सुरक्षा और प्रशासन सहित लगभग हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा एआइ की पढ़ाई शुरू करना छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम माना जा रहा है. इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी जैसे विषयों की बुनियादी और व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी. एआइ का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा बीडी कॉलेज बीडी कॉलेज की प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने कहा है कि कॉलेज में एआइ हब बनेगा. एआइ का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की हुई हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव आनंद किशोर ने भी आश्वासन दिया है कि वित्त विभाग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए जो भी मदद होगी, वह किया जायेगा. एआइ अभी सभी के लिए जरूरी है. पीपीयू के अधिकारियों ने कहा है कि एआइ कोर्स को इस तरह डिजाइन किया जायेगा जो सामान्य विषयों के छात्र भी इससे जुड़ सकें और तकनीकी कौशल विकसित कर सकें. इससे छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ेगी और उन्हें निजी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी और शोध संस्थानों में भी नये अवसर मिल सकेंगे. बीडी कॉलेज की इस पहल से यह संदेश गया है कि पारंपरिक विषयों के साथ-साथ आधुनिक और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को अपनाने का समय आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
