चुनाव और पर्व के बाद बाजार में लौटने लगी रौनक
दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और फिर विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बाद अब जिले में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटने लगा है.
बिहारशरीफ. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और फिर विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बाद अब जिले में धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौटने लगा है. बाजारों में फिर से चहल-पहल बढ़ी है और सरकारी दफ्तरों में भी लोगों का आवागमन सामान्य होने लगा है. करीब एक माह तक चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहने के बाद सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपने नियमित कार्यों में लौट आए हैं. वहीं आमलोग भी अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अपने जरूरी कामों के लिए पहुंचने लगे हैं. चुनावी सरगर्मी और त्योहारों की भीड़भाड़ के कारण बीते कुछ सप्ताहों तक सरकारी दफ्तरों से जनता का नाता जैसे टूट सा गया था, लेकिन अब माहौल बदल गया है. बाजारों में खरीदारी शुरू हो चुकी है, सरकारी कार्यालयों में कामकाज पटरी पर आ गया है और शहर की रफ्तार फिर सामान्य होती दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
