हरनौत में एएफपी का मरीज मिला, इलाज जारी

हरनौत बाजार के निवासी उपेंद्र मालाकार के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का बीते रविवार से पैरालिसिस का ईलाज चल रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 3, 2025 9:23 PM

बिहारशरीफ. हरनौत बाजार के निवासी उपेंद्र मालाकार के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार का बीते रविवार से पैरालिसिस का ईलाज चल रहा है. उन्हें मुंह ( फेस) ढेडा हो गया था. आंख भी बंद न हो रहा था जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए हरनौत बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद इस निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार की देखरेख में इसका इलाज चला. तब जाकर स्वास्थ्य विभाग को भनक लगी और जागरूक हुआ. स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर जायज़ा भी लिया. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के ब्लॉक मॉनिटर भोला कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे केसो को एक्यूट फ्लोसिड पैरालिसिस(एएफपी को) बताता है. इस तरह के केस में बच्चे के अंग लुंज-पुंज हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस एएफपी केस को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा को अवगत कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है