सीएम के संभावित दौरे पर हिलसा में प्रशासन अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को हिलसा आगमन की संभावनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
हिलसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को हिलसा आगमन की संभावनाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने हिलसा स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया तथा हिलसा के पूर्वी बाइपास निर्माण कार्य की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, आवागमन व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस संबंध में हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को हिलसा पहुंचने की संभावना है. वे आईटीआई कॉलेज में टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी के वर्कशॉप के तहत छात्रों को दी जा रही इंडस्ट्री आधारित ट्रेनिंग का निरीक्षण कर सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री हिलसा पूर्वी बाइपास के निर्माण कार्य का भी जायजा ले सकते हैं. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
