छठ घाटों पर इंतजाम में जुटा प्रशासन

आगामी कार्तिक छठ व्रत को लेकर नगर प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री शैलजा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार और मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने हिलसा शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:52 PM

हिलसा. आगामी कार्तिक छठ व्रत को लेकर नगर प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री शैलजा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार और मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने हिलसा शहर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एएसपी शैलजा ने घाटों पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने मौजूद नगर परिषद कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. एएसपी ने बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, लाइटिंग, पार्किंग, कंट्रोल रूम और घाटों पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की भी जानकारी ली. कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि छठ महापर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और आसपास की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है. सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी. मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व पर सूर्य मंदिर छठ घाट पर हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तालाब में बैरिकेटिंग, कपड़ा बदलने के कमरे और भव्य सजावट की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और लाइटिंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इस मौके पर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, नीरज कुमार सहित नगर परिषद के कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है