10 दिसंबर तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्त कार्रवाई

शहर के प्रमुख एवं अतिव्यस्त मार्ग पोस्ट ऑफिस रोड, आलमगंज, पुलपर एवं खंदकपर मोड़ पर अतिक्रमण की बढ़ती शिकायतों पर नगर निगम सख्त हो गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:17 PM

बिहारशरीफ. शहर के प्रमुख एवं अतिव्यस्त मार्ग पोस्ट ऑफिस रोड, आलमगंज, पुलपर एवं खंदकपर मोड़ पर अतिक्रमण की बढ़ती शिकायतों पर नगर निगम सख्त हो गया है. आम जनता से कार्यालय को मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद नगर निगम अब फुल एक्शन मोड में आ गया है. शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त इलाकों में माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अतिक्रमणकारियों से दो टूक शब्दों में कहा गया कि हर हाल में 10 दिसंबर तक खुद अपना अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम दंडात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होगा. इधर, नगर निगम की इस सूचना के उपरांत अतिक्रमणकारियों में कार्रवाई के भय से हड़कंप मच गया है और उनके रातों की नींद एवं सुबह का चैन गायब होता दिख रहा है. अतिक्रमणकारियों के चेहरे सशंकित नजर आ रहे हैं. ज्यादा दायरा में अतिक्रमण कर रखे लोग अब नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगाते दिख रहे हैं. दोषियों पर 500 से 10 हजार रूपये तक जुर्माना

नगर निगम के उप नगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि मुख्य मार्ग को अतिक्रमित करना अच्छी बात नहीं है. इस अतिक्रमण की वजह से पैदल राहगीरों से लेकर वाहन चालकों को भी प्रतिदिन परेशानी होती है. इसलिये लोग खुद अतिक्रमण हटा लें. अतिक्रमण हटाने के लिये अभियान भी चलाया जा रहा है. सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियान के दौरान न सिर्फ अतिक्रमण हटाया जा रहा है बल्कि ऐसे लोगों से 500 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

नाला रोड व आनंद पथ में लगा सकते हैं दुकान

शहर में जो भी अस्थाई व्यवसाय सड़क या नाले पर कर रहे हैं, वे रामचंद्रपुर नाला रोड, आनंद पथ या ऐसी कोई चौड़ी सड़क पर रेखा के पीछे लगा सकते हैं, जहां किसी प्रकार का यातायात बाधित न हो. 10 दिसंबर तक खुद अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना भी वसूल करेगा.

-दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है