आवास योजना में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
नगरनौसा प्रखंड में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास सर्वे का बुधवार के दिन बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने निरीक्षण किया.निरीक्षण प्रखंड के नगरनौसा, अरियावां एवं दामोदरपुर बलधा पंचायत में किया.

नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा प्रखंड में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास सर्वे का बुधवार के दिन बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने निरीक्षण किया.निरीक्षण प्रखंड के नगरनौसा, अरियावां एवं दामोदरपुर बलधा पंचायत में किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने संबंधित पंचायत के महादलित टोला पहुंच जांच किया. उन्होंने कहा कि सर्वे में अगर अपात्र लोगों का सर्वे किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड के 9 ग्राम पंचायतों में चल रहे इस सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बीडीओ ने सर्वे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार सर्वे करेंगे. प्रतिदिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर सर्वे का सत्यापन करें.बीडीओ ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि सर्वे कर्मी लाभार्थी परिवारों की स्पष्ट जानकारी लें. भूमि हीन, विधवा, दिव्यांगजन और परित्यक्ता महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई गलत दबाव बना रहें हैं तो उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने को कहा गया है.योग्य महादलित परिवार का नाम प्राथमिकता के आधार पर जोड़ें. इस मौके पर आवास पयर्वेक्षक आलोक कुमार सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सर्वेयर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है