बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन लगा रहे हैं पीट-पीट कर हत्या का आरोप
जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पतासंग गांव में 23 मई को हुई मारपीट की घटना में घायल महिला की मंगलवार सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बिहारशरीफ. जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत पतासंग गांव में 23 मई को हुई मारपीट की घटना में घायल महिला की मंगलवार सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान 71 वर्षीय ज्ञानती देवी के रूप में हुई है, जो मनु राम की पत्नी थी. परिजनों के अनुसार, घटना के दिन गांव में कारू राम और नागमणि के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया था. मारपीट से बचने के लिए कारू राम ज्ञानती देवी के घर में घुसकर छिप गया. उसके पीछे नागमणि और उसके सहयोगी वहां पहुंचे और कारू राम को बाहर निकालने की मांग करने लगे. ज्ञानती देवी ने स्थिति को भांपते हुए दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन लगातार दरवाजा पीटे जाने पर उन्होंने उसे खोल दिया. आरोप है कि इसके बाद नागमणि और उसके साथियों ने ज्ञानती देवी पर हमला कर दिया और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें तत्काल बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि घटना के समय ज्ञानती देवी के घर में पूजा-पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. मृतका रिश्ते में कारू राम की चाची लगती थीं. घटना की पुष्टि करते हुए सदर-2 एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मारपीट में घायल महिला की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, नागमणि ने 23 मई को कारू राम के खिलाफ पैसे को लेकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब महिला की मौत के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
