38 लाख गबन मामले में शेखपुरा से एक आरोपी गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित शिवम ज्वेलर्स के मालिक व संचालक भरत प्रसाद पटेल को नगर थाना पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया है.
शेखपुरा. सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित शिवम ज्वेलर्स के मालिक व संचालक भरत प्रसाद पटेल को नगर थाना पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पटना के दीदारगंज थाना में भरत प्रसाद पटेल के खिलाफ 38 लाख रुपए के गबन का मामला में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर आरोपी को उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को दीदारगंज थाने की पुलिस को सुपुर्द करने के लिए उसे सूचित कर दिया गया है, उनके यहां पहुंचते ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए ट्रांज़िट रिमांड के आधार पर पटना पुलिस के हवाले किया जाएगा.पटना के दीदारगंज थाने की पुलिस वहां से आरोपी को लेने के लिए रवाना हो गई है. शेखपुरा पहुंचते ही आरोपी भरत कुमार पटेल को पटना पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
