जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

केवटी थाना पुलिस ने बुधवार को गंगटी गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले के एक मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी अनिरुद्ध यादव को गिरफ्तार करने में सफल हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:50 PM

बरबीघा. केवटी थाना पुलिस ने बुधवार को गंगटी गांव में छापेमारी कर जानलेवा हमले के एक मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी अनिरुद्ध यादव को गिरफ्तार करने में सफल हुई. गिरफ्तार फरारी गांव के चंदेश्वर यादव का पुत्र बताया गया है.छापामारी का नेतृत्व केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तथा पीएसआई रोहित कुमार ने संयुक्त रूप में सशस्त्र बलों के साथ की. गिरफ्तारी के बाद फरार आरोपी को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया. इस बाबत थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में भूमि विवाद को लेकर गिरफ्तार आरोपी को अपने ही गोतिया परिवार के साथ जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे. घटना के संबंध में गिरफ्तार आरोपी सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाने में धारा 307 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी के लंबे अरसे से फरार रहने के कारण कोर्ट ने आरोपी के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई के पूर्व इश्तहार वारंट निर्गत की थी. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है