ट्रेन के झटके से युवक हुआ गंभीर रूप से घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के कड़ाह डीह निवासी चंदन कुमार ट्रेन के झटके में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 30, 2025 10:25 PM

सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के कड़ाह डीह निवासी चंदन कुमार ट्रेन के झटके में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार अपनी पत्नी से विवाद के बाद गुस्से में घर से निकल गया था. वह रेलवे पटरी पर ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए चल रहा था. इसी दौरान पीछे से एक मालगाड़ी आ रही थी. चंदन को इसकी भनक नहीं लगी और वह ट्रेन के हल्के झटके की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से रेलवे पटरी पर चलते समय सावधानी बरतने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है