पारिवारिक कलह में युवक को पत्नी व साली ने पीटा

सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड करने का प्रचलन दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं सोशल मिडिया पर डाला जा रहा विडियो पारिवारिक कलह को भी बढ़ा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 19, 2025 9:01 PM

शेखोपुरसराय संवाददाता. सोशल मिडिया पर वीडियो अपलोड करने का प्रचलन दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं सोशल मिडिया पर डाला जा रहा विडियो पारिवारिक कलह को भी बढ़ा रहा है. ऐसा ही एक मामला शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेखोपुर सराय नगर क्षेत्र से आने वाले एक युवक के साथ घटी. जहां इंस्टाग्राम पर डाले गए एक शार्ट वीडियो ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.युवक की पत्नी और साली ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस घटना को उसकी पत्नी और साली ने इस चलते अंजाम दिया कि शार्ट वीडियो को देखकर युवक के परिवार से जुड़ी एक महिला ने उसे मोबाइल पर फोन कर शार्ट वीडियो देखने की जानकारी देते हुए उसकी जमकर तारीफ करती सुनाई पड़ी. पति के मोबाइल पर किसी महिला के द्वारा बात करने की बात युवक की पत्नी और उसकी साली को बेहद नागवार गुजरी और महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात कहकर घर में युवक की जमकर धुनाई कर दी, पत्नी और साली के हाथों बुरी तरह से पीटा युवक थाना जा पहुंचा और इस संबंध में कारवाई करने की गुहार लगाई. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उनका साला भी उसे जान से मारने की धमकी दिया है. घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दिया. हालांकि, लिखित आवेदन नही दिए जाने के कारण इस संबंध में कोई कारवाई नहीं की गई है. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया की यदि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन दिया जायेगा तो कानूनी करवाई की जाएगी. परिवारिक विवाद के इस मामले ने पूरे बाज़ार क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है. वहीं, युवक के मोबाइल पर बात करने वाली महिला नजदीकी रिश्तेदार बताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है