भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या

नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव में शनिवार की सुबह ज़मीनी विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 12, 2025 9:37 PM

बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव में शनिवार की सुबह ज़मीनी विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान स्व. सुनील प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. वारदात को लेकर पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पीड़ित परिवार के अनुसार, साढ़े चार बीघा भूमि को लेकर चचेरे भाइयों से लंबे समय से विवाद चल रहा था. मृतका के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही चचेरा भाई नीलेश कुमार ने उन्हें खुलेआम गोली मारने की धमकी दी थी. शनिवार सुबह जब सुशीला देवी खेत में धान की रोपनी देखने निकलीं, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि शव सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला था. मौके से फॉरेंसिक टीम ने चार खोखे बरामद किए हैं. डीएसपी ने यह भी बताया कि घटना में चचेरे भाइयों सहित कुछ अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि ज़मीनी विवाद की जानकारी स्थानीय प्रशासन को पहले से थी, लेकिन यदि समय रहते हस्तक्षेप किया गया होता, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है