ठनका की चपेट में आने से महिला की गयी जान
जिले के बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेन-जनकपुर गांव में शुक्रवार को आयी तेज बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.
By SANTOSH KUMAR SINGH |
April 13, 2025 9:46 PM
ठनका की चपेट में आने से महिला की गयी जान
...
बिहारशरीफ. जिले के बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेन-जनकपुर गांव में शुक्रवार को आयी तेज बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव निवासी अशोक कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संजु देवी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी राजू रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संजु देवी अपने पति के साथ एक झोपड़ी में रहती थी. शुक्रवार को अचानक मौसम ने रुख बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए संजू देवी पास के रिश्तेदार के घर जा रही थी, तभी रास्ते में ठनका की चपेट में आकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, प्रशासन की ओर से तत्काल राहत के तौर पर कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत मुखिया स्मीता कुमारी द्वारा पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है