बिहारशरीफ. हरनौत बाजार के चंडी मोड़ पर स्थित बुधवार के दोपहर पीएनबी की शाखा से पैसे निकालकर घर लौट रही एक महिला जालसाजों के शिकार हो गई. पीड़ीता हरनौत थाना क्षेत्र के माधोपुर सवनहुआ निवासी पूजा देवी से दो अज्ञात बदमाशों ने झांसा देकर करीब 60 हजार रुपये ठग लिए और मौके से फरार हो गए. पीडिता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे बैंक में पैसे निकालने आई थी. करीब एक घंटे बाद जब वह पैसे लेकर बाहर निकली, तभी दो अनजान व्यक्तियों ने उन्हें इशारे से बुलाया. ठगों ने महिला को एक कागज दिखाते हुए उसे भरने में मदद मांगी. जब पूजा देवी ने कहा कि उन्हें पढ़ना नहीं आता है और वे बैंक के अंदर जाकर किसी से भरवा लें, तब दूसरे ने भी उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसा लिया. जालसाज महिला को अपनी बातों में उलझाकर बैंक से करीब 100 मीटर की दूरी तक ले गए. वहां बदमाशों ने पहले महिला से 10 हजार रुपये मांगे और फिर चालाकी से उनके पास मौजूद बाकी के 50 हजार रुपये भी ले लिए. बदले में ठगों ने पूजा देवी को एक भारी रुमाल थमाया और कहा कि इसमें कीमती सामान है, इसे अभी मत खोलना. ठगों के जाने के बाद जब महिला ने संदेह होने पर रुमाल खोलकर देखा, तो उसके होश उड़ गए. रुमाल के भीतर नोटों की जगह सिर्फ रद्दी कागज का बंडल भरा हुआ था. अपनी मेहनत की कमाई लुट जाने के बाद पीड़िता रोती-बिलखती अपने परिजनों के पास पहुंची. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पीड़िता ने हरनौत थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं एसएचओ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
