आग तापने के दौरान झुलसी महिला की हुई मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी घरीयरी गांव में कड़ाके की ठंड के बीच 3 जनवरी को आग तापने के दौरान में 55 वर्षीय महिला शांति देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी,
सरमेरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी घरीयरी गांव में कड़ाके की ठंड के बीच 3 जनवरी को आग तापने के दौरान में 55 वर्षीय महिला शांति देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी, शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति देवी अपने घर में ठंड से बचने के लिए बोरसी पर आग ताप रही थी. इसी दौरान अचानक उनकी साड़ी में आग लग गई. आग तेजी से फैल गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. परिजनों और आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और तुरंत उन्हें इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर थी. इलाज के दौरान ही शांति देवी ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर सरमेरा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया है. रिश्तेदारों ने बताया कि ठंड काफी अधिक होने के कारण शांति देवी रोज की तरह बोरसी पर आग ताप रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
