रंगीन लाइटों से जगमगाया वॉच टावर

शहर के नाला रोड स्थित वॉच टावर को हाल ही में रंगीन एलईडी लाइटों से सजाया गया है. जैसे ही शाम होती है, यह टावर अलग-अलग रंगों में चमकने लगता है और आसपास का इलाका रोशनी से जगमगाने लगता है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ. शहर के नाला रोड स्थित वॉच टावर को हाल ही में रंगीन एलईडी लाइटों से सजाया गया है. जैसे ही शाम होती है, यह टावर अलग-अलग रंगों में चमकने लगता है और आसपास का इलाका रोशनी से जगमगाने लगता है. इसकी आकर्षक सजावट ने नाला रोड को शहर के सबसे सुंदर और जीवंत क्षेत्रों में से एक बना दिया है. वॉच टावर की रोशनी को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में यहां आने लगे हैं. कई युवक और युवतियां टावर के सामने रुककर सेल्फी और वीडियो बना रहे हैं. छोटे बच्चे और परिवार भी शाम के समय इस आकर्षक स्थल पर घूमने आते हैं. यही वजह है कि यह जगह अब शहर का नया सैल्फी प्वाइंट बन चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की सजावट से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि शाम के समय लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ यहां समय बिताने के लिए भी आने लगे हैं. कई लोग कहते हैं कि अब नाला रोड की शामें पहले से कहीं ज्यादा जीवंत और रंगीन नजर आती हैं. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर के सौंदर्यीकरण के दौरान वॉच टावर बनाये जाने की लोग सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सजावट शहर के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं प्रशासन की ओर से भी कहा गया है कि भविष्य में ऐसे और भी आकर्षक निर्माण किए जाएंगे ताकि शहर की खूबसूरती को और निखारा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है