दो चारपहिया वाहन व एक बाइक पर गिरा विशाल शीशम का पेड़
गुरुवार को अचानक आयी आंधी तूफान व बारिश में प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया गंज में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता के मकान के प्रांगण में लगे दो चारपहिया वाहन व एक बाइक पर विशाल शीशम का पेड़ गिर गया जिसमें तीन वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया.
एकंगरसराय. गुरुवार को अचानक आयी आंधी तूफान व बारिश में प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया गंज में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता के मकान के प्रांगण में लगे दो चारपहिया वाहन व एक बाइक पर विशाल शीशम का पेड़ गिर गया जिसमें तीन वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया. वही करनी बिगहा स्थित महेश विश्वकर्मा का झूला कम्पनी में लगा करकट उखड़ कर तितर बितर हो गया. जिसमें काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जदयू के वरिष्ठ नेता विजय विश्वकर्मा ने एकंगरसराय सीओ विवेक कुमार को इस घटना की जानकारी दूरभाष पर दी, सीओ ने कहा कि इसकी जांच कराकर आगे की करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
