शेखपुरा-पटना रेल लाइन पर दौड़ी ट्रेन,खुशी
कई बरसों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शेखपुरा पटना रेल लाइन पर सोमवार को ट्रेन दौड़ी.
शेखपुरा. कई बरसों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शेखपुरा पटना रेल लाइन पर सोमवार को ट्रेन दौड़ी. इस रेल लाइन की नींव रखे जाने के करीब 23 वर्षों के इंतजार के पश्चात लोगों के सामने आखिर वह पल सामने आ ही गया जब उन्होंने न केवल इस रेल लाइन पर ट्रेन चलते देखी बल्कि उस पर सवार होकर कई लोगों ने यात्रा भी किया .पटना बिहार शरीफ शेखपुरा नवादा फास्ट पैसेंजर ट्रेन को सोमवार को पटना से बड़ी अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया, जो कुछ घंटे बाद जब शेखपुरा जिले के बरबीघा स्टेशन पहुंची तो उसके स्वागत के लिए वहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. ट्रेन की आवाज सुनते ही लोग खुशी से झुमने लगे .इस मौके पर वहां मौजूद भाजपा नेता संजीत प्रभाकर, गौतम कुमार, धीरज कुमार, हीरालाल सिंह ,महेश कुमार, जदयू नेता साकेत कुमार, उमेश पटेल सहित कई अन्य राजनैतिक नेताओं एवं समाजसेवियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए वहां से रवाना किया.रवाना करने से पूर्व ट्रेन के चालक एवं अन्य कर्मी को मिठाई खिलाकर एवम अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इसके पश्चात जब यह ट्रेन शेखपुरा पहुंची तो वहां भी उसके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. मौके पर जाने वाले समाज समाजसेवी शंभू यादव ,जदयू नेता प्रोफेसर राजेंद्र यादव, जयदेव कुमार, भाजपा नेता सचिन सौरभ लोजपा नेता राजकुमार पासवान सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाते हुए उसे रवाना किया .इस दौरान वहां मौजूद लोगों में खुशियां साफ देखी गई. मौके पर नेताओं ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन से शेखपुरा से पटना का आवागमन लोगों के लिए काफी आसान हो जाएगा. शेखपुरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद या ट्रेन नवादा के लिए रवाना हो गई. बताया जाता है कि यह ट्रेन 1 अक्टूबर से सप्ताह में छह दिन (रविवार छोड़कर) चलेगी. नवादा से सुबह 5:15 बजे खुलकर 6:05 बजे शेखपुरा पहुंचेगी और 6:15 बजे शेखपुरा से पटना के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 6:36 बजे बरबीघा, 7:15 बजे बिहार शरीफ होते हुए 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शाम 4:15 बजे पटना से खुलकर 7:40 बजे शेखपुरा होते हुए रात 9:00 बजे नवादा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
