केशोपुर व बेलदारी बिगहा में बाढ़ग्रस्त लिया जायजा

शनिवार को नालंदा डीएम कुंदन कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर एवं बेलदारी बिगहा पहुँचकर फल्गु नदी का टूटा तटबंध एवं सामुदायिक रसोई, चिकित्सा शिविर समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. डीएम कुन्दन कुमार ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना एवं उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 9:56 PM

एकंगरसराय. शनिवार को नालंदा डीएम कुंदन कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर एवं बेलदारी बिगहा पहुँचकर फल्गु नदी का टूटा तटबंध एवं सामुदायिक रसोई, चिकित्सा शिविर समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. डीएम कुन्दन कुमार ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना एवं उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. टूटा तटबंध को तेजी से मरम्मत किये जाने समेत कई दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला समेत अनुमंडल स्तर के कई अधिकारी भी मौजूद थे. डीएम कुन्दन कुमार ने बाढ़ ग्रस्त इलाके पर पैनी नजर रखे हुए हैं. सीओ विवेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मी कैम्प किये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है