बैठक से गायब रहे बीइओ से मांगा गया शोकाज

हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में वृहस्पतिवार को 20 सूत्री की बैठक संपन्न हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 8, 2026 9:41 PM

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में वृहस्पतिवार को 20 सूत्री की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरिनारायण सिंह, प्रखंड प्रमुख सुबीली देवी, बीडीओ सह सदस्य सचिव डॉ पंकज कुमार, सीओ पुजा कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने किया. वहीं बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन गायब रहे. जिसको लेकर शोकाज पुछा गया. साथ ही हरनौत सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएम नीतीश कुमार के पत्नी मंजू सिन्हा के नाम करने पर सर्वसम्मति से मुहर लगा. बैठक के दौरान प्रखंड के विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई. विधायक श्री सिंह ने विकास कार्यों में तेजी लाने और सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ आम जनता तक पहुँचाने पर जोर दिया. अध्यक्षीय संबोधन में अध्यक्ष श्री रविकांत कुमार ने प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं और जन-शिकायतों को सदन के पटल पर रखा, जिस पर चर्चा कर समाधान हेतु रणनीति बनाई गई. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर समिति के सदस्य, बीपीआरओ, बीएओ, बीसीओ, एलईओ, ईओ, विभिन्न थानों के एसएचओ, प्रखंड आवास पर्यवेक्षक, नाजिर, लीपीक समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और प्रखंड कर्मी मौजूद रहे. वहीं बैठक का समापन क्षेत्र के समग्र विकास के संकल्प के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है