भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

स्थानीय नगर परिषद के श्री अयोध्या ठाकुरबाड़ी से भगबान जगरनाथ की विशाल रथ शोभा यात्रा गाजे वाजे के साथ निकाली गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 27, 2025 8:44 PM

इसलामपुऱ स्थानीय नगर परिषद के श्री अयोध्या ठाकुरबाड़ी से भगबान जगरनाथ की विशाल रथ शोभा यात्रा गाजे वाजे के साथ निकाली गई. रथ यात्रा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. यह उत्सव इसलामपुर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है और लोगों की एकता भक्ति उत्साह का प्रतीक है. रथयात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा चौकसी वरतते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त की गई थी. रथयात्रा में भगवान जगरनाथ , सुभद्रा एवं भगवान बलराम जी की रथ को सैकड़ों महिला – पुरूष खींचकर पूरे नगर का भ्रमण किया. इस मौके पर श्री अयोध्या धाम के लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमणशरण जी महाराज, मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम शरण, साधु संतो के अलावे मुख्य पार्षद किरण देवी, भाजपा नेता महेन्द्र सिंह यादव, कॉंग्रेस नेता विवेक कुमार सिन्हा, भाजपा नेता विजय विश्वकर्मा, बीरेन्द्र गोप, जद यू नेता बीरेन्द्र प्रसाद, वार्ड पार्षद राजेश कुमार उर्फ टोनी, प्रेम कुमार, राजेश खन्ना, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू, उजाला सोनी, टिंकू यादव, दिनेश पासवान, प्रो. उमेश प्रसाद, अनिल कुमार अधिवक्ता सहित काफी संख्या मे महिला – पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है