डाकघर से स्वच्छता का संदेश लेकर निकाली साइकिल रैली

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को बिहारशरीफ़ प्रधान डाकघर से एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 27, 2025 9:52 PM

बिहारशरीफ. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को बिहारशरीफ़ प्रधान डाकघर से एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने किया. रैली में प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनीष आनंद, शैलेंद्र कुमार, निर्जन कुमार, मिथिलेश कुमार सहित कई डाककर्मी शामिल हुए. सभी प्रतिभागी साइकिल से शहर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरे और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. इस मौके पर डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए जरूरी है. उन्होंने कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. डाक विभाग ने संकल्प लिया कि स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाए जायेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है