थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार
खोदागंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर प्रत्येक सप्ताह लगने वाले जनता दरबार लगा.
इसलामपुर. खोदागंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर प्रत्येक सप्ताह लगने वाले जनता दरबार लगा. आयोजित जनता दरबार में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए. इस संबंध में खोदागंज पुलिस ने बतलाया कि आज के जनता दरबार में कुल दो आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ईमादपुर गॉव के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा गॉव में ही पूर्व से चली आ रही नाली – गली विवाद को गॉव स्तर से ही पंचायत लगाकर समस्या का हल कर लिया गया जिसे स्थानीय थाना को सूचित किया गया. दूसरी ओर खोदागंज बाजार में दो भाईयों के बीच संपत्ति को लेकर हुए विवाद में स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया. जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार सहित दर्जनो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
