सरस्वती पूजा को लेकर में शांति समिति की बैठक

शुक्रवार को एसयू कॉलेज की सभागार कक्ष में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:42 PM

हिलसा. शुक्रवार को एसयू कॉलेज की सभागार कक्ष में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने की. इसमें अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष, सीओ, राजस्व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, कोचिंग संचालक, गण्यमान्य लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. पूजा समिति हो या शिक्षण संस्थान, सभी को प्रतिमा स्थापना के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही और चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अश्लील या जाती सूचक एवं आपत्तिजनक गाने बजाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही किया जाएगा तथा चिन्हित तालाबों व पोखरों पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. प्रतिमा को अकेले नहीं छोड़ना होगा. पंडाल में हर समय एक व्यक्ति जरूर रहे। हर पूजा समिति को सीसीटीवी कैमरे यथा संभव लगाए. इस दौरान एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलजा ने कहा कि पूजा से लेकर विसर्जन तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यदि कोई असामाजिक तत्व के द्वारा गड़बड़ी करना एवं हुड़दंगियो के द्वारा पूजा के दिन खनन करने का प्रयास किया तो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कहीं भी गड़बड़ी का आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बैठक में हिलसा अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, चंडी थानाअध्यक्ष सुमन कुमार, नागरनौसा शशि रंजन मिश्रा, नवल यादव, स्वच्छता पदाधिकारी उज्वल आनंद,मंजय चंद्रवंशी, विकाश चंद्रवंशी दिनेश यादव, प्रमोद कुमार, रणवीर कुमार, संतोष गुप्ता, कुंदन पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है