चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने बचायी जान

दीपनगर थाना क्षेत्र में चलती कार में आग लगने की एक भयावह घटना सामने आई है. डीटीओ कार्यालय के पास पिलर नंबर 46 के निकट शुक्रवार को अचानक एक कार में आग लग गयी,

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 21, 2025 8:47 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र में चलती कार में आग लगने की एक भयावह घटना सामने आई है. डीटीओ कार्यालय के पास पिलर नंबर 46 के निकट शुक्रवार को अचानक एक कार में आग लग गयी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की जान बाल-बाल बची. घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए. जानकारी के अनुसार, कार कुछ समय पहले ही बी टू मॉल के पास स्थित एक गैराज से निकाली गई थी. कार मालिक उसे नालंदा की ओर जा रहा था. तभी पिलर नंबर 46 के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. स्थिति को भांपते हुए कार में बैठे दोनों लोगों ने तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी थी या लापरवाही. लगातार बढ़ती वाहनों में आग की घटनाओं को देखते हुए लोगों से वाहन की नियमित जांच कराने की अपील की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है