बड़ी छरियारी पंचायत में लगा जमाबंदी सुधार शिविर

प्रखंड की बड़ी छरियारी पंचायत में शुक्रवार को जमाबंदी सुधार व नामांतरण शिविर का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 22, 2025 9:13 PM

थरथरी. प्रखंड की बड़ी छरियारी पंचायत में शुक्रवार को जमाबंदी सुधार व नामांतरण शिविर का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पाँच दिन पहले पंचायत के विभिन्न गाँवों में किसानों को जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया था, ताकि वे उसमें अपना खाता, खेसरा, रकबा, रैयत का नाम, बटवारा एवं उत्तराधिकार संबंधी विवरण दर्ज कर शिविर में प्रस्तुत कर सकें. शिविर में अंचलाधिकारी चेतना कुमारी, राजस्व पदाधिकारी निधि रमन, प्रशासी पदाधिकारी उमाकांत त्रिवेदी, तथा राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी भोला कुमार मौजूद रहे. इस दौरान कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 104 आवेदन को मौके पर ही कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया. पंचायत के राजस्व कर्मचारियों ने पहले से ही प्रत्येक गाँव में जमाबंदी पंजी का वितरण किया था, जिससे किसान आवेदन भरने के बाद समय पर शिविर में जमा कर सकें. शिविर का आयोजन किसान भवन एवं मनरेगा भवन, बड़ी छरियारी में किया गया. इसी प्रकार सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है