शेखपुरा के मजदूर की पश्चिम बंगाल में ट्रेन से कटकर मौत

शेखपुरा के बुधौली बाजार के रहने वाले मजदूर राजकुमार मल्लिक( 42 वर्ष) की मौत पश्चिम बंगाल में ट्रेन से कटकर हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:37 PM

शेखपुरा. शेखपुरा के बुधौली बाजार के रहने वाले मजदूर राजकुमार मल्लिक( 42 वर्ष) की मौत पश्चिम बंगाल में ट्रेन से कटकर हो गई. घटना के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद शेखपुरा लाया गया. बताया जाता है कि वह पूर्व में शेखपुरा नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में भी कार्यरत रह चुके हैं .करीब 1 साल पूर्व राजकुमार मजदूरी के लिए हैदराबाद गए थे. दो दिन पहले वह घर लौटने को लेकर ट्रेन में चढ़े थे. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के सफिया रेलवे स्टेशन के पास वह रेलवे पटरी पर गिर गए और फिर यह घटना घटी. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. बताया जाता है कि राजकुमार पर ही अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी और किसी प्रकार वह मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है