नोनिया नदी पर बनेगा हाइलेवल पुल

अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने बिंद प्रखंड के लोदीपुर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:57 PM

बिंद. अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने बिंद प्रखंड के लोदीपुर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत दो महत्वपूर्ण पुलों का शिलान्यास किया गया. पुल निर्माण: ननौर-खानपुर गांव से काशी बिगहा जाने वाले मार्ग पर नोनिया नदी में 5 करोड़ 45 लाख 236 रुपये की लागत से एक हाई-लेवल पुल और अप्रोच रोड बनेगा. इब्राहिमपुर और छोटी घरीयारी के बीच नोनिया नदी पर ही 3 करोड़ 50 लाख 654 रुपये की लागत से एक और हाई-लेवल पुल व अप्रोच पथ का निर्माण होगा. इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 8 करोड़ 95 लाख 890 रुपये खर्च होंगे. इन पुलों के बनने से राज्य राजमार्ग 78 से शेखपुरा जिले के बरबीघा की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी. विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिंद उनका जन्म स्थान और राजनीतिक कर्मभूमि है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों और टोलों को अब बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच है कि विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है. पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है. जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार चौधरी ने कहा कि इस पुल की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे और आज उनका सपना पूरा होता दिख रहा है. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इस अवसर पर प्रमुख टुनो देवी, मुखिया उमेश राउत, पंचायत समिति सदस्य रासबिहारी कुमार, अजय बिंद, ललित मांझी, बेबी देवी, आजाद कुमार मुन्ना, बिजय कुमार, प्रखंड (मैट्स) के सचिव संजय जमादार, रंजीत कुमार, (पैक्स) अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, चंदन कुमार, आशुतोष कुमार, काजल कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है