बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी पंचायतों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को घाटकोसुंभा प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 13, 2025 9:04 PM

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को घाटकोसुंभा प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.इस क्रम में डीएम बाढ़ से पीडि़त माफो, बेलाॅनी, सहरा, गुरेरा, गदबदिया एवं सुजावलपुर आदि गाॅवों का भ्रमण किया.भ्रमण के दौरान बाढ़ से हो रही लोगों को परेशानियों से अवगत हुए. उन्होंने बाढ़ पीडि़तों के सहायता हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया.इसके तहत रोड कटाव को देखते हुए तत्काल उसका समाधान करने हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को सैंड बैग, बाॅस-बल्ली लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पेयजल की आपूर्ति हेतु सुबह- शाम टैंकर के माध्यमों से बाढ़ पीडि़तों को पेयजल आपूर्ति कराने एवं सूखा भोजन पैकेट का वितरण कराने का निर्देश दिया. बाढ़ पीडि़तों के लिए 08 नावों का परिचालन किया जा रहा है, शेष 19 नावों का रजिस्ट्रेशन कराने को अंचलाधिकारी को कहा गया. मवेशियों के लिए लगातार सुबह-शाम पशुचारा बॅटवाने को कहा गया है.डीएम द्वारा बताया गया है कि बाढ़ पीडि़तों के लिए सभी पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगायें.जिसमें डाॅक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य है. शिविर में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता हो. जगह-जगह पर वाटर फ्रूफ टैंट लगाने, जनरेटर, दरी एवं पाॅलीथींन सीट्स बाॅटने तथा सूखा भोजन हेतु पैकेट बनाकर लोगों के बीच वितरण कराने का भी निदेश दिया गया. उन्होंने बाढ़ पीडि़तों के लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करें एवं लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर उनसे तुरंत निपटा जा सकें.इस अवसर पर एडीएम लखींद्र पासवान, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ राहुल सिन्हा,एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार , वरीय उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास अभिकरण, सहायक जिला आपदा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

शेखपुरा. बंगाल की खाड़ी में बने हवा के कम दबाव का असर जिले में बुधवार को आधी रात से ही दिखाना शुरू हो गया है. तड़के से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को देर शाम तक लगातार बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. हालांकि, इस दौरान तेज बारिश देखने को नहीं मिली. लेकिन इससे मौसम काफी सुहावना हो गया. घने बादल छाए रहने से सवेरे जिले का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड पार कर गया था. लेकिन, बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सवेरे 8:30 बजे तक जिले में कल 34.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. इस दौरान बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि, चेवाडा़ प्रखंड क्षेत्र में 8.2 मिली मीटर, अरियरी प्रखंड क्षेत्र में 6.4 मिली मीटर, घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 5.2 मिली मीटर, शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में 3.2 मिलीमीटर और सदर प्रखंड शेखपुरा में मात्र 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उसके बाद भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. देर शाम भी आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी के साथ बारिश की संभावना बनी रही. अगस्त माह में अभी तक 236 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. यह बारिश का लगभग 80 प्रतिशत है. जुलाई माह में भी शेखपुरा में अच्छी बारिश देखी गई थी. जिसके कारण जिले में धान की पैदावार इस बार लक्ष्य से ज्यादा होने की संभावना बन रही है. जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड को छोड़कर शेष भाग में बारिश से लोगों के बीच हर्ष देखा जा रहा है. घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में गंगा की सहायक हरोहर नदी के जल स्तर में वृद्धि से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगे फसल भी जल मग्न हो गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है