मां की मूर्ति पर चढ़ाया 15 लाख रूपये का मुकुट

जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भक्त के द्वारा मां की मूर्ति पर सोने का मुकुट चढ़ाया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:17 PM

बरबीघा.जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भक्त के द्वारा मां की मूर्ति पर सोने का मुकुट चढ़ाया गया है. पिछले डेढ़ सौ वर्षो से नगर क्षेत्र के झंडा चौक पर स्थापित होने वाली बड़की देवी जी को सोने का मुकुट नगर क्षेत्र के ही बुलाचक निवासी विलास यादव के द्वारा चढ़ाया गया है. बाजार मूल्य के हिसाब से मुकुट की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई है. विलास यादव ने बताया कि उनकी मां शांति देवी की इच्छा अनुसार यह चढ़ावा किया गया है.पूछे जाने पर शांति देवी ने बताया कुछ महीने पहले उसके पुत्र विलास यादव किया अचानक तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. 70 वर्ष की उम्र में किसी मंदिर में जाकर दुआ मांगना मेरे लिए आसान काम नहीं था. इसलिए मैंने माता रानी से मन ही मन बेटे को स्वस्थ करने की मन्नत मांगी थी. आज मेरा बेटा मां जगत जननी के आशीर्वाद से स्वस्थ हो चुका है. मन्नत पूरी होने के बाद आज पूरे के साथ माता रानी को सोने का मुकुट चढ़ाया है.विलास यादव अपने परिवार के साथ बुल्लाचक अपने निवास स्थान से ढोल बाजे के साथ झंडा चौक मोहल्ला के लिए निकले थे.बड़की देवी जी के पास पहुंचने के बाद पूजा कमेटी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बरबीघा ही नहीं संभवत बिहार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि किसी भक्त के द्वारा नवरात्रि के दौरान स्थापित होने वाली मां दुर्गा के प्रतिमा पर सोने का मुकुट चढ़ाया गया है. मैं तमाम पूजा कमेटी के सदस्यों की ओर से माता रानी से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे भक्त को हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रखें. इस अवसर पर विलास यादव के साथ उनके भाई अधिक यादव,बच्चू यादव, सुनील गुप्ता, आमोद कुमार, रामचंद्र राम, संजीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है