biharsharif news : खेलने के दौरान पइन में गिरी बच्ची, डूबने से मौत

biharsharif news : गोविंदपुर गांव में रविवार को पइन में डूबने से एक बीस माह की बच्ची की मौत हो गयी

By SHAILESH KUMAR | August 10, 2025 9:54 PM

बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रविवार को पइन में डूबने से एक बीस माह की बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी मिठू राम का 20 माह की पुत्री करिश्मा कुमारी के रूप में की गयी है. परिजन ने बताया कि घर के समीप पइन है, जो गहरा है और पानी से भरा है. बच्ची अपने घर से निकलकर बाहर खेल रही थी और खेलने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण पइन में चली गयी होगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजन ने बताया कि काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. घंटों बीत जाने के बाद बच्ची का शव पइन में उपलाता हुआ मिला. इस घटना की जानकारी बिंद थाने को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने एस आई नागेंद्र चौधरी को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है