कटोरिया में लगेगा नि:शुल्क सेवा शिविर

श्रावणी मेले की शुरुआत आगामी 11 जुलाई से हो रही है. इस अवसर पर देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए नालंदा के समाजसेवियों द्वारा बांका जिले के कटोरिया में एक नि:शुल्क सेवा शिविर का निर्माण कराया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 7, 2025 9:34 PM

बिहारशरीफ : श्रावणी मेले की शुरुआत आगामी 11 जुलाई से हो रही है. इस अवसर पर देवघर जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए नालंदा के समाजसेवियों द्वारा बांका जिले के कटोरिया में एक नि:शुल्क सेवा शिविर का निर्माण कराया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. इस पुनीत कार्य की अगुवाई चौर बिगहा निवासी समाजसेवी एवं परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा कर रहे हैं. उन्होंने श्रावण मास के अवसर पर शिविर लगाकर हजारों कांवरियों की सेवा का संकल्प लिया है. शिविर निर्माण में सहयोग कर रहे दुर्गापुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह शिविर 10,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें महिला और पुरुष कांवरियों के लिए अलग-अलग स्नानागार और शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं नि:शुल्क: 24 घंटे भोजन व जल सेवा नाश्ते में चना और गुड़, भोजन में पूरी, सब्जी,खीर,फल,पेय पदार्थ में नींबू चाय, ग्लूकोज पानी, शरबत, गर्म पानी, स्वच्छ पेयजल की चौबीसों घंटे व्यवस्था, ठहरने और विश्राम के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है़ यह सेवा शिविर न सिर्फ कांवरियों की यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि सामाजिक सहयोग और सेवा भावना की मिसाल भी बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है