शांति व्यवस्था को ले निकाला गया फ्लैग मार्च

प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:31 PM

सरमेरा (नालंदा) प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बीच सोमवार की देर संध्या स्थानीय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. प्रखंड मुख्यालय सह नगर पंचायत सरमेरा स्थित थाना कार्यालय से निकाला गया फ्लैग मार्च सरमेरा बाजार होते हुए मुख्यालय स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर तथा एनएच का भ्रमण कर वापस थाना कार्यालय पहुंची. फ्लैग मार्च निकलने के बाद ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आस्वस्थ दिख रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां, सेखड़ा, धनावांडीह, अहियापुर, मिरनगर, सरमेरा, चेरों एवं ईसुआ सहित कुल 8 जगहों पर मां दुर्गा का पूजनोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा मिरनगर गांव में दुर्गा पूजा समारोह के साथ-साथ रावणवध कार्यक्रम भी किया जाना है. प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, नगर पंचायत सरमेरा के मुख्य पार्षद सनी कुमार, उपमुख्य पार्षद कांति देवी, आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, शिवशंकर दास, वाल्मीकि मांझी, सुबोध ठाकुर, रामानुज ठाकुर, हरिश्चंद्र दास, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, विजय कुमार सिंह एवं रंजीत कुमार सहित अन्य गांवों के ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दशहरा पूजा के अलावा अन्य दिनों भी कानून का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों को हर हाल में दंडित किया जाएगा. फ्लैग मार्च के माध्यम से आम ग्रामीणों से उन्होंने आह्वान किया कि दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एक दूसरे का आपसी सहयोग करें. अपने आसपास के असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात होने पर तुरंत स्थानीय थाना अथवा डायल 112 को इसकी सूचना दें. त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन चौबीसों (24) घंटे आमजनों की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है