घर में अगलगी से हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

हिलसा-योगीपुर रोड स्थित सैदनपुर मोड़ के समीप गुरुवार को घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें 10 हजार रुपया नगद सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया़

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 24, 2025 9:32 PM

हिलसा. हिलसा-योगीपुर रोड स्थित सैदनपुर मोड़ के समीप गुरुवार को घर में अचानक आग लग गयी, जिसमें 10 हजार रुपया नगद सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया़ आग कैसे लगी यह स्पस्ट नही हो पाया है़ यह आगलगी की घटना राजबल्लम जमादार के घर में घटी़ बताया जा रहा है कि राजबल्लम जमादार के घर मे उस समय आग लग गया जब घर मे परिवार के कोई सदस्य नही था. घर से आग की लपटें निकलने के बाद आसपास के लोग दौड़े और मोटर पम्प एव दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. हालांकि तबतक घर मे रखे सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था. पीड़ित राजबल्लम जमादार ने बताया कि आग कैसे लगी यह मुझे भी पता नही चल रहा है. उन्होंने बताया कि चौरहा पट्टा पर खेती कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. इस घटना में घर मे रखे अनाज , कपड़ा, सेक्शन पाइप, बच्चों के किताब अन्य सारा सामान करीब एक लाख से अधिक की सम्प्पति का नुकसान हो गया है.घर मे खाने को लिए एक दाना भी नही बचा है. इधर घटना की सूचना पाकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एवं वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार गुप्ता पहुंचे और पीड़ित परिवार को तत्काल ढाई हजार रुपया की आर्थिक मदद करने के साथ सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है