राजगीर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
पर्यटन और अध्यात्मिक शहर राजगीर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में नगर परिषद द्वारा शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
राजगीर. पर्यटन और अध्यात्मिक शहर राजगीर में श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में नगर परिषद द्वारा शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करना है. इस अभियान का नेतृत्व सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने किया. उन्होंने पुलिस बल के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण को हटवाया.इस दौरान खासकर फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठने वाले अस्थायी दुकानदारों को हटाया गया. कई दुकानदार जो अपनी दुकान का सामान बाहर सड़क तक फैलाकर बेच रहे थे, उन्हें भी सख्ती से चेताया और तुरंत हटाया गया. यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो और आपात स्थिति में रास्ता बाधित न हो. सिटी मैनेजर द्वारा सड़क किनारे मीट, मछली और मुर्गा बेचने वालों को विशेष रूप से चेतावनी दी गई है. श्रावणी मेला के दौरान खुले में इस तरह का व्यापार नहीं करने की नसीहत दी गयी है. यह न केवल शहर की छवि को प्रभावित करता है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी उचित नहीं है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद की यह पहल मेला के सफल आयोजन के लिए एक सकारात्मक कदम है. स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि राजगीर की गरिमा बनी रहे और श्रावणी मेला शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
