बिंद बाजार में खरीदारी करने लोगों की उमड़ी भीड़
स्थानीय बाजार में धनतेरस को लेकर खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सोना,चांदी व बर्तन आदि सामानों की जमकर खरीदारी किया.
बिंद. स्थानीय बाजार में धनतेरस को लेकर खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सोना,चांदी व बर्तन आदि सामानों की जमकर खरीदारी किया. छोटे से बड़े किराना व इलेक्ट्रॉनिक दूकानों में खरीदारी के लिए लोगों कि भीड़ लगी रही. सोने व चांदी की कीमत में इजाफा के बाद भी लोगों ने अच्छी खरीदारी किया. सुरक्षा के लिए बाजार के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात थे. व्यवसायी संजय कुमार, रंजय कुमार, दिनेश कुमार, सनोज कुमार, उत्तम कुमार, रवि कुमार ने कहा कि सरमेरा, अस्थावां, रहुई व बिंद प्रखंड के करीव 52 गांवों के लोग बाजार खरीदारी करने आते हैं. बाजार में एक करोड़ से अधिक रूपए का कारोबार हुआ. लेकिन बाजार में मल-मूत्र त्याग करने कि कोई व्यवस्था नहीं है. बाजार में मल -मूत्र त्याग करने कि व्यवस्था नही रहने से महिलाओं को काफी शर्मशार होना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
