अफरडीह गांव में बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

जदयू की ओर से अरियरी प्रखंड के चोढदरगाह और वरुणा पंचायत में "बूथ जीतो -चुनाव जीतो " कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 12, 2025 9:53 PM

अरियरी. जदयू की ओर से अरियरी प्रखंड के चोढदरगाह और वरुणा पंचायत में “बूथ जीतो -चुनाव जीतो ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरुणा पंचायत के अफरडीह गांव में पंचायत के मुखिया मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जदयू के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी शामिल हुए. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों की यह भीड़ शेखपुरा विधानसभा में बदलाव का संकेत है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने पर खुशी का इजहार किया.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को जिताना है. कानून राज -बनाम जंगल राज के बीच जनता को सोच-समझकर फैसला लेना है.इस मौके पर आलोक मुखिया, शेखर महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि मनीष कुमार, सुनील कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, सुनील चंद्रवंशी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है