आंबेडकर जयंती मनाने को लेकर कमेटी गठित

अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार में बुद्ध–अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोगों ने एक बैठक किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:27 PM

शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार में बुद्ध–अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोगों ने एक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता उकौड़ा गांव के प्रसिद्ध आंबेडकरवादी भुवनेश्वर प्रसाद ने किया. इस बैठक में उत्तम कुमार मौर्य, परमानंद प्रसाद, मणिकांत रविदास, अवधेश दास, अनिल रजक, दिलीप प्रसाद, बिशेश्वर महतो, डॉ संजीव कुमार, गांधी यादव, मोहन रविदास, साधुशरण प्रसाद, रामस्वरूप पासवान, विकास कुमार सिंह, कमलेश मानव सहित दर्जनों गांव के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. इस अवसर पर लोगों ने बुद्ध और अंबेडकर के जीवन शैली की चर्चा करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात रखी. बैठक में फैसला लिया गया कि 14 अप्रैल को सभी लोग अपने गांव–मोहल्लों में स्थानीय रूप से अंबेडकर जयंती मनाएंगे और 14 अप्रैल के दो–चार दिन आगे–पीछे सामूहिक रूप से चांदी पहाड़ पर अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. अगली बैठक में तिथि का निर्धारण किया जाएगा.इस काम के लिए सात सदस्यीय कमिटी बनाई गई. इसमें अवधेश दास को संयोजक और उत्तम कुमार मौर्य को सह संयोजक बनाया गया है. जबकि, अनिल रजक, गांधी यादव, माणिकचंद रविदास, नवल पासवान और साधुशरण तांती को सदस्य बनाया गया. बैठक के आयोजक उत्तम कुमार मौर्य ने बताया कि अगली बैठक 8 फरवरी को चांदी गांव में की जाएगी. जिसमें कमिटी का विस्तार किया जाएगा और कमिटी के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है