सिलाव में सीएनजी से भरी गाड़ी पलटी

शुक्रवार की सुबह सिलाव में गैंस भरी टैंकलॉरी पलट गयी़ हादसे के बाद भगदड़ मच गयी़ बता दे की सिलाव के गोरमा रीफलिंग स्टेशन से गैस टंकी रिफलिंग करा कर बिहार शरीफ ले कर जा रहा था, तभी एकाएक सिलाव नहर पर के थोड़ा उतर गैंस भरा वाहन सड़क के साइड में चला गया तभी डाइवर की आंख बंद हो गई और ग्यारह हजार वोल्ट बिजली पोल से टकराते टकराते बच गया बचा गया वाहन सड़क से निचे गढ्ढे में पलट गई. लेकिन ड्राइवर बाल बाल बच गया, टँकी लीकेज नहीं हुआ़

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:46 PM

सिलाव. शुक्रवार की सुबह सिलाव में गैंस भरी टैंकलॉरी पलट गयी़ हादसे के बाद भगदड़ मच गयी़ बता दे की सिलाव के गोरमा रीफलिंग स्टेशन से गैस टंकी रिफलिंग करा कर बिहार शरीफ ले कर जा रहा था, तभी एकाएक सिलाव नहर पर के थोड़ा उतर गैंस भरा वाहन सड़क के साइड में चला गया तभी डाइवर की आंख बंद हो गई और ग्यारह हजार वोल्ट बिजली पोल से टकराते टकराते बच गया बचा गया वाहन सड़क से निचे गढ्ढे में पलट गई. लेकिन ड्राइवर बाल बाल बच गया, टँकी लीकेज नहीं हुया नहीं तो कोई बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था. लेकिन विभाग के अधिकारियों ने बिना समय गवाए ही घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए, बिहारशरीफ से किरान बुलाकर वाहन व गैंस भरी टँकी को सुरक्षित वाहर निकाला. लगभग तीन घण्टे तक बिहार राजगीर मुख्य सड़क पर एकतरफा वाहन चलाने दिया गया. चुके गैंस बड़ा ही खतरनाक पदार्थ है इसलिये सावधानियां बरती गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है