दो स्कूलों के सभी शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा बुधवार को सिलाव प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहरा का 11 बजे पूर्वाह्न में निरीक्षण किया गया. उस समय पढाई का समय रहने के बावजूद बच्चे बाहर घूमते हुए पाये गए .

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 17, 2025 8:59 PM

बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार के द्वारा बुधवार को सिलाव प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहरा का 11 बजे पूर्वाह्न में निरीक्षण किया गया. उस समय पढाई का समय रहने के बावजूद बच्चे बाहर घूमते हुए पाये गए . इस विद्यालय का प्रवेशोत्सव अभियान में भी अत्यंत ही खराब प्रदर्शन रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर प्रसाद स्वंय विद्यालय से बाहर पाये गए जो बाद में विद्यालय पहुँचे. यहां बच्चों को मध्याह्न भोजन भी निर्धारित समय पर नहीं कराया गया था. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में पदस्थापित सभी 12 शिक्षक- शिक्षिकाएं विद्यालय में मौजूद थे, लेकिन शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षक – शिक्षिका अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहते हुए एवं मनमानी रवैया अपनाते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उनके द्वारा सभी शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर इस संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. ससमय स्पष्टीकरण अप्राप्त रहने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि उक्त संबंध में शिक्षकों को कुछ नहीं कहना है. इस स्थिति में सभी शिक्षकों के विरूद्ध एकतरफा कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी. किसान प्लस टू उच्च विद्यालय धरहरा में नहीं हो रही थी पढ़ाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बुधवार को ही सिलाव प्रखंड के किसान प्लस टू उच्च विद्यालय धरहरा का भी पूर्वाहन 11:15 बजे निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उच्च विद्यालय में कोई भी वर्गकक्ष संचालित नहीं पाया गया. सभी शिक्षक बैठे हुए पाये गए. केवल पुस्तकालय में दो छात्र उपस्थित पाए गए. प्लस टू भवन में मात्र एक कक्षा जिसमें मात्र 04 छात्र थे, संचालित पाया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में पदस्थापित 16 शिक्षक- शिक्षिकाओं में से 14 उपस्थित एवं 02 शिक्षक आकस्मिक अवकाश में पाये गये. विद्यालय संचालन अवधि में शिक्षकगण एक साथ बैठे रहने, बच्चों की उपस्थिति नगण्य रहने जैसी स्थिति से प्रतीत होता है कि विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक- शिक्षिका अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन हैं. वे मनमाने रवैये अपनाते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. यहां भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में मौजूद सभी 14 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है