मालती गांव में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 9:04 PM

अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब गांव में गणेश पूजा का मेला लगा हुआ था और अधिकांश ग्रामीण मेले में व्यस्त थे. ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर के समय बारिश हो रही थी, उसी दौरान गांव के पास स्थित तालाब में कुछ किशोर नहा रहे थे. इस दौरान किसी ग्रामीण की नजर उन पर नहीं पड़ी. डूबने वाला बच्चा मालती गांव निवासी कोशुम पासवान का पुत्र डुग्गु कुमार था. परिजनों ने बताया कि डुग्गु मेला में कहीं इधर-उधर घूम रहा होगा, लेकिन जब शाम के पांच बजे तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो गए. देर रात तक परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बाद में कुछ बच्चों से जानकारी मिली कि डुग्गु तालाब में नहा रहा था. संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की. काफी देर की मशक्कत के बाद उसका शव तालाब से बरामद किया गया. जैसे ही किशोर की मौत की खबर फैली, परिजनों में कोहराम मच गया. मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव का माहौल मातम में बदल गया. बताया गया कि मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है